सेना के ट्रेनिंग स्कूल से दो संदेही ले उड़े राइफल, कारतूस

 

प्रदेश में हाईअलर्ट: देखें वीडियो

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। होशंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में सेना शिक्षा कोर में शहीद दीपक स्मारक गेट पर गुरूवार 5 दिसम्बर की देर रात एक बड़ी वारदात हो गई हैं. यहां पर 2 अज्ञात युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सैनिकों की 2 इंसास रायफल चोरी कर ली हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात को गुरुवार देर रात को अंजाम दिया गया हैं. होशंगाबाद आईजी आशुतोष राय ने बताया कि अभी शुरुआती सूचना के आधार पर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया हैं. इसके तहत रेल एसपी भोपाल-जबलपुर सहित सेंट्रल कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया हैं. आसपास के जिले की पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.

पचमढ़ी की घटना के बाद जबलपुर में हाई अलर्ट – पचमढ़ी के रास्ते जबलपुर की तरफ दो आतंकियों के आने की गुप्त सूचना पर हाई कोर्ट, डुमना एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बरगी बांध सहित सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई

बदमाश इंसास रायफल के साथ कई राउंड गोलियां भी ले गए हैं, जो की बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. दूसरी ओर उस टेक्सी ड्राइवर को भी पकड़ लिया हैं, जिसने इन लोगों को पचमढ़ी ले गया और वापस पिपरिया लेकर आया. टैक्सी ड्राइवर के अनुसार यह दोनों लोग पंजाबी में बात कर रहे थे, जिनके पास जाते वक्त तो बंदूक जैसा कुछ नहीं था परंतु लौटते समय क्रिकेट बैट रखने वाला बैग जरूर कंधे पर टांगे थे.

पिपरिया स्टेशन श्रीधाम एक्सप्रेस में हुए सवार

ड्राइवर ने इन लोगों को शुक्रवार 6 दिसम्बर की अलसुबह पिपरिया स्टेशन छोड़ा, जहां श्रीधाम एक्सप्रेस आने वाली थी. इससे इन बदमाशों के जबलपुर भागने की पूरी संभावना हैं. जबलपुर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं.

वही पिपरिया स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण पुलिस काफी परेशान हो रही हैं. वही सूत्रों की माने तो सेना शिक्षा कोर प्रबंधन अपने आला अधिकारियों से बात कर अंदरूनी जांच कर रहा हैं. वही पचमढी में आला पुलिस और सेना के अधिकारी पहुंच रहे हैं, जिसके बाद वारदात के कई हिस्सों से पर्दा उठेगा. जिसका आरोपी इंसास राइफल लेकर फरार हुए हैं उसको लेकर जबलपुर सबसे हाईलाइट में माना जा रहा है इंसास में 10-10 कारतूस होने के बाद भी सामने आई है.सेना के सभी संस्थानों को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है सुरक्षा फैक्ट्रियों को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.