केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ट्रेन से लापता, 162 किमी दूर घायल अवस्था में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मिले

(सुमित खरे)
जबलपुर (साई)। केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक लापता होने की घटना ने रेलवे प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया। शनिवार रात दिल्ली से जबलपुर की यात्रा कर रहे मंत्री रविवार सुबह गोंडवाना एक्सप्रेस में अपनी निर्धारित बर्थ पर नहीं पाए गए। लगभग तीन घंटे की तलाशी के बाद वे सिहोरा स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एक डिब्बे में घायल अवस्था में मिले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्री हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार हुए थे। ट्रेन के दमोह पहुँचने पर, उनके सहयात्रियों और स्टाफ ने उनकी बर्थ को खाली पाया, जिसके बाद रेलवे द्वारा तलाशी अभियान आरंभ किया गया। सघन प्रयासों के बाद वे सुबह करीब 6 बजकर 55 बजे सिहोरा स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी3, बर्थ 57 पर मिले।
रेलवे सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि, घटना तड़के करीब 3 बजकर 45 बजे के लगभग घटी जब मंत्री संभवतः दमोह स्टेशन पर उतरे थे। इसी दौरान उनका रक्त शर्करा स्तर कम हो गया, जिससे संतुलन बिगड़ने के कारण वे गिर पड़े और हाथ-पैर में चोटें आईं। ट्रेन के चलने पर वे दोबारा चढ़ने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उनका पैर फिसल गया। इस बीच, सामने के प्लेटफॉर्म पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में वे सवार हो गए और वहीं यात्रा जारी रखी।
सूत्रों के अनुसार मंत्री के निजी सहायक ने बताया कि प्रारंभ में उन्हें हरदुआ स्टेशन से लापता मान लिया गया था, किंतु यह स्पष्ट हुआ कि ट्रेन वहाँ रुकी ही नहीं थी। प्राथमिक उपचार के पश्चात मंत्री को जबलपुर लाया गया, जहाँ उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
उधर, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें सीनियर डीएसीएम डॉ. मधुर वर्मा और सिहोरा आरपीएफ प्रभारी राजीव खरब शामिल हैं, ने पुष्टि की कि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ को सतर्क कर दिया गया था। जबलपुर स्टेशन पर मंत्री को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई गई।
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव के द्वारा इस घटना की पुष्टि की जा रही है एवं बताया जा रहा है कि उनका पैर फिसल गया था जिससे वे गिर गए और उनकी चमड़ी छिल गई थी।

सुमित खरे

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग एक दशक से सक्रिय सुमित खरे, मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.