(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। प्रदेश में कुछ माह बाद होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से ही कराए जाएंगे। कांग्रेस ने चुनाव मतपत्र से कराने की मांग उठाई थी। इसको लेकर बाकायदा राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा गया था।
वहीं, गुरुवार को निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की निगरानी करने वाले पर्यवेक्षकों की कार्यशाला में साफ किया कि आगामी चुनाव ईवीएम से ही कराए जाएंगे। मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी न रहे, इसे पर्यवेक्षक सुनिश्चित करें।
निर्वाचन पर्यवेक्षकों की कार्यशाला में निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पर्यवेक्षक यह देखें कि मतदाता सूची में दावे-आपत्तिओं के लिए पुख्ता व्यवस्था बनाई गई है या नहीं। दावे-आपत्ति के लिए केंद्र नियमित रूप से खुलें। इस दौरान आयोग की उप सचिव अजीजा सरशार जफर ने कहा कि पिछले आम चुनाव के दौरान मतदाता सूची में कई त्रुटियां सामने आई थीं। इनका दोहराव नहीं होना चाहिए। पर्यवेक्षक 16 से 20 मार्च और 29 अप्रैल से चार मई तक जिलों में रहेंगे। वहीं, अवर सचिव प्रदीप शुक्ला ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए 244 और पंचायत चुनाव के लिए 534 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए जा सकते हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.