इस बात ने बदल दिया बुद्ध का जीवन

गौतम बुद्ध जिन्हें हम सिद्धार्थ के नाम से भी जानते हैंउनका प्रवचन चल रहा था। एक व्यक्ति हर रोज प्रवचन सुनने आता था। बुद्ध अपने प्रवचन में लोभमोहअहंकारद्वेष आदि छोड़ने की बात किया करते थे। एक दिन वह व्यक्ति गौतम बुद्ध के पास आकर बोलाबुद्ध जीमैं एक महीने से आपका प्रवचन रोज सुन रहा हूं परंतु मुझ पर उसका कोई असर नहीं हो रहा है। क्या मुझमें कोई कमी हैया उसका कोई कारण हैतब बुद्ध ने उस व्यक्ति से पूछातुम कहां रहते होउसने उत्तर दिया- श्रावस्ती।

बुद्ध ने फिर पूछातुम श्रावस्ती अपने गांव कैसे जाते होउस व्यक्ति ने उत्तर दियाकभी बैलगाड़ी से और कभी घोड़े से जाता हूं। बुद्ध ने फिर से उस व्यक्ति से प्रश्न किया- तुम्हें श्रावस्ती पहुंचने में कितना समय लगता हैतब उसने समय का हिसाब लगाकर बताया। बुद्ध ने उस व्यक्ति से पूछा अब यहां बैठेक्या तुम श्रावस्ती पहुंच सकते होवह आश्चर्यचकित हुआ और बोलायहां बैठे भला मैं कैसे श्रावस्ती पहुंच सकता हूंइसके लिए मुझे चलना पड़ेगा या फिर किसी वाहन का सहारा लेना पड़ेगा।

बुद्ध ने कहातुम बिल्कुल सही कह रहे हो कि व्यक्ति चलकर ही अपनी मंजिल पर पहुंच सकता है। उसी तरह जो अच्छी बातें होती हैंपहले उन्हें अपने जीवन में उतारना होता है और उनका अनुसरण करना पड़ता है। उसके अनुसार आचरण भी करना होता है। बुद्ध की यह बात सुनकर उस व्यक्ति ने कहाअब मैं अपनी भूल समझ गया। आपने जो मार्ग बतायाउस पर आज से ही चलूंगा। बुद्ध ने उस व्यक्ति को आशीर्वाद दिया। आशय यह है कि ज्ञान कोई भी हो वह तभी सार्थक होता हैजब उसको व्यावहारिक रूप में जीवन में उतारा जाता है। केवल प्रवचन सुनने या उसका अध्ययन करने से कुछ प्राप्त नहीं होता है।

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.