मूर्तिपूजा का सबसे सटीक जवाब

एक बार स्वामी विवेकानंद जी को एक धनी व्यक्ति ने सम्मान पूर्वक बुलाया। स्वामी जी उसके घर पहुंचे। तो धनी व्यक्ति बोलाहिंदू मूर्ति पूजा करते हैं। मूर्ति पीतलमिट्टी और पत्थर की होती है। लेकिन मैं यह सब नहीं मानता।

विवेकानंद जी ने ने अचानक देखा कि उस धनी व्यक्ति के बैठने की जगह के ठीक पीछे तस्वीर लगी हुई थी। उन्होंने जिज्ञासावश पूछायह तस्वीर किसकी हैउसने कहामेरे पिताजी की है। तब स्वामी जी ने कहाउस तस्वीर को हाथ में लीजिए।

धनी व्यक्ति ने तस्वीर को जैसे ही हाथ में लियातब स्वामी जी ने कहाअब इस पर थूकिए। धनी व्यक्ति नाराज हो गया। उसने कहामान्यवर आप क्या कह रहे हैं। मैं यह बिल्कुल नहीं कर सकता।

तब स्वामी जी ने कहाये तस्वीर कागज का टुकड़ा और कांच के फ्रेम में जड़ी है। यह निर्जीव है। आप इस तस्वीर का निरादर इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि ऐसे में आपके पिताजी का भी निरादर होगा।

वैसे ही हम हिंदू उन पत्थरोंमिट्टीधातु से बने भगवान की पूजा करते हैं। भगवान कण-कण में व्याप्त हैं। इसलिए हम सभी हिंदू मूर्ति पूजा करते हैं।

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.