बात देहरादून की है। जब महात्मा गांधी हरिजन कोष के लिए धन एकत्रित करने के लिए एक सभा में पहुंचे। सभा का आयोजन महिलाओं ने किया था। उन्होंने दो हजार रुपये के थैली भी गांधीजी को भेंट स्वरूप दी। किसी ने आभूषण तो किसी ने कुछ और धन हरिजन कोष के लिए दिया।
चारों तरफ शोर था। उस शोर में बस एक आवाज अलग सुनाई दे रही थी, तो वो थी गांधीजी की। तभी गांधी जी की नजर एक महिला पर गई, जो हाथ में इक्न्नी (इक्न्नी यानी एक पैसा यह मुद्रा दशकों पहले चलती थी) थी।
गांधी जी के पास वह पहुंची। तब बापू ने कहा, क्या तुम पैर भी स्पर्श करोगी? उसने सहमति जताई। तब गांधी जी ने कहा, में इसके लिए एक और इकन्नी लूंगा। उस महिला ने कहा, क्या आप पैर छूने के भी पैसे लेते हो। गांधीजी ने हंसते हुए कहा, हां लेकिन ये सारा पैसे हरिजन कोष में जाकर देशहित में उपयोग किया जाएगा।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.