सियासी फिजा में चलने लगीं लेनदेन की चर्चाएं!
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में पदस्थ रहे एक चर्चित और विवादित प्रबंधक से किसी सियासतदार के द्वारा पचास हजार रूपये की राशि माँगे जाने की चर्चाएं सियासी बियावान में जमकर चल रहीं हैं।
सियासी हल्कों में चल रहीं चर्चाओं के अनुसार नान के एक स्थानांतरित प्रबंधक से किसी सियासतदार के द्वारा पचास हजार रूपये की माँग की गयी थी। इस बात को प्रबंधक के द्वारा नान की प्रबंध संचालक को बताया गया था। चर्चाओं के अनुसार जब उक्त प्रबंधक के द्वारा यह बात एमडी को बतायी जा रही थी तब कुछ मिलर्स भी प्रबंधक के पास बैठे थे।
चर्चाओं के अनुसार इसके बाद नान के प्रबंधक के द्वारा जिले के मिलर्स की मिलिंग के उपरांत रिजेक्टेड धान को पास करने के लिये भारी मात्रा में यह कहकर उगाही की गयी कि वे उनकी धान को पास कर देंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद उक्त प्रबंधक का तबादला सिवनी से हो गया था।
चर्चाओं के अनुसार इस बात की जानकारी मिलर्स के द्वारा एक सियासी दल के जिला स्तर के ताकतवर नुमाईंदे के समक्ष रखी गयी। उनके द्वारा मिलर्स को यह कहकर किसी तरह शांत करवाया गया कि इसके बाद जो प्रबंधक आयेंगे तब उनकी रिजेक्टेड धान को पास करवा दिया जायेगा। इसके बाद से मिलर्स उक्त ताकतवर नुमाईंदे के चक्कर काटते ही दिख रहे हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.