(जाहिद शेख)
कुरई (साई)। शुक्रवार को कुरई पुलिस के द्वारा देवलापार के लोधा निवासी धन विजय के पास से पेंगोलिन के अवशेष बरामद किये जाने के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं।
कुरई पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि शुक्रवार को पकड़े गये आरोपी के द्वारा पुलिस को जो बताया उसके बाद कुरई पुलिस की टीम शनिवार को एक बार फिर महाराष्ट्र के देवलापार के ग्राम लोधा पहुँची। पुलिस दल को दो आरोपियों की तलाश है। दोनों घर से फरार बताये जा रहे हैं।
सूत्रों ने आगे बताया कि शुक्रवार को जिले के विकास खण्ड कुरई से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बाबली (कुरई) में वाईल्ड लाईफ क्राईम पेट्रोल जबलपुर की टीम और कुरई थाना पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही के तहत व्यापारी बनकर पेंगोलिन का शिकार करने वालों से खरीदारी करने की बात कही।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ग्राम बाबली में माल की खरीदारी करने का सौदा हुआ था। संयुक्त कार्यवाही में टीम ने एक आरोपी धन विजय मरकाम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के नाम बताये जिनमें अशोक काटेकर व रविन्द्र मरकाम दोनों ग्राम लोधा देवलापार निवासी हैं। इन दोनों को गिरफ्तार करने के लिये शनिवार को सुबह पुलिस टीम रवाना हुई जहाँ घर पर दबिश देने पर दोनों फरार मिले।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.