मुंगवानीकला में 02 झोलाछाप चिकित्सक गिरफ्तार

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह व पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सतत रूप से जिले के विभिन्ना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर लॉकडाउन की वस्तुस्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गुरुवार को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने छिंदवाड़ा के समीपवर्ती ग्रामों के सघन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुंगवानीकला में 2 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक खुले मिलने पर उन्हें सील करवाने के साथ ही दोनों ग्रामीण चिकित्सकों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ललितपुर, जाम,लखनवाड़ा, जैतपुर व मुंगवानीकला के ग्रामीणों से चर्चा कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने घरों में रहने की अपील करने के साथ ही दैनिक जीवन की जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

अधिकारियों ने राशन वितरण व घर पहुंच पेंशन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ललितपुर गांव के निराश्रित वृद्घ की रहने की व्यवस्था वृद्घाश्रम सिवनी में करने के साथ ही रेडक्रॉस से 1500 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई।

कलेक्टर व एसपी ने छिंदवाड़ा जिले के चौकपोस्ट में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बाहर से आने वाले लोगों को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं देने के निर्देश देते हुए कहा गया कि आवश्यक सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाए। जिले की सीमा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए।