विभिन्न हादसों में 04 घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिले के चार अलग – अलग स्थानों पर घटित हादसों में चार लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक घायल को उसकी गंभीर स्थिति के कारण रेफर कर दिया गया है जबकि शेष अन्य का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले जनता नगर निवासी निसार (30) पिता मोहम्मद हुसैन अपने घर के पास और सिवनी के रानी दुर्गावती वार्ड निवासी संतोष डहेरिया, नागपुर रोड पर स्थित रेल्वे क्रॉसिंग के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गये। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्त्ती करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।

डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम उड़ेपानी निवासी राधेश्याम (25) पिता विजयेन्द्र को भी घायल होने की स्थिति में उन्हें जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधेश्याम के साथ, उन्हीं के घर के समीप किसी के द्वारा मारपीट कर दी गयी जिसके कारण वे घायल हो गये।

एक अन्य दुर्घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतना निवासी मानेन्द्र (35) पिता राम लखन गौतम, गुरूवार 14 मार्च को एक स्टोन क्रॅशर में काम करते वक्त घायल हो गये। इस दुर्घटना में घायल हुए मानेन्द्र के हाथों में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें चिकित्सक के द्वारा जिला चिकित्सालय से बेहतर उपचार के लिये रेफर कर दिया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.