विभिन्न हादसों में 05 हुए घायल

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों मे चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

दो ऐसे हादसे हुए जिनमें बैलगाड़ी और श्वानों के झुण्ड से टकराने के कारण लोग घायल हो गये। पहली दुर्घटना डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र में  हुई। डूण्डा सिवनी निवासी शिक्षक सूरज प्रसाद पिता कन्हैया लाल अपनी बाईक क्रमाँक एमपी 22 6602 से वापस अपने घर लौट रहे थे। सेंट फ्रांसिस स्कूल के समीप वे एक बैलगाड़ी से टकरा गये। इस हादसे के बाद उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्त्ती करवा दिया गया।

श्वानों के झुण्ड से टकराकर तीन घायल : डूण्डा सिवनी थाना के कण्डीपार गाँव के समीप श्वानो के झुण्ड से टकराकर 03 लोग घायल हो गये। कण्डीपार निवासी दिलीप (30) पिता मान सिंह मर्सकोले अपने साथी मनोज (26) पिता शिव चरण भलावी के साथ बाईक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे।

रास्ते में वेयर हाऊस के सामने अचानक श्वानों का झुण्ड आ गया जिससे टकराकर बाईक अनियंत्रित हो गयी और वे दोनों नीचे गिर गये। हादसे में दोनों को चोट आयी है। इसी बीच वहाँ से बाईक पर गुजर रहे झील पिपरिया निवासी गप्पू (30) पिता दया लाल भी श्वानों के इस झुण्ड से टकरा गये। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है।

बाईक से गिरकर सिर फटा : कान्हीवाड़ा के समीप बाईक से गिर जाने के कारण एक व्यक्ति के सिर में चोट आयी हैं। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है। करकोटी निवासी सुशील (46) पिता दरयाव सिंग के साथ जब उक्त दुर्घटना घटित हुई तब बताया जाता है कि सुशील शराब के नशे में था। उसे एंबुलेंस की मदद से किसी तरह अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच आरंभ कर दी है।