बिजली के तार चोरी करने वाले 07 गये जेल

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। जिले में 33 केव्ही लाईन के 09 स्पान तार की चोरी के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा जेल भिजवा दिया गया है।

थाना बरघाट के नगर निरीक्षक के.एस. मरावी ने बताया कि सिवनी से नक्काटोला के बीच 33 केव्ही लाईन का काम चल रहा था। उसी समय गत 09 व 10 जून की रात्रि में 09 स्पान एल्यूमीनियम तार को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया था। इसकी शिकायत बरघाट के बिजली विभाग के लाईन अधिकारियों ने की थी। पुलिस ने शिकायत का प्रकरण दर्ज कर जाँच में लिया था।

उन्होंने कहा कि विवेचना उपरांत 01 अगस्त को गश्त के दौरान ग्राम पोनिया में नर्सरी के समीप खड़े एक पिकअप वाहन में संदिग्ध व्यक्तियों के मिलने पर उनसे पूछताछ की गयी, जिसमें उन लोगों ने तार चोरी करना स्वीकार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने नर्सरी में छुपाकर रखे गये तार को जप्त कर 07 आरोपियों जाहिर अली, प्रकाश मर्सकोले, कमलेश धुर्वे, फहीम खान, शेख रियाज, अजय परते एवं सुरेश भलावी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शुक्रवार को माननीय न्यायालय में इन आरोपियों को पेश किया गया, जहाँ से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.