छात्रावासों की व्यवस्थाओं को लेकर अधीक्षकों को कलेक्टर श्री सिंघल ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने मंगलवार 23 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर छात्रावास की सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में दर्ज बच्चों के अनुसार पर्याप्त कक्ष, बिस्तर आदि के साथ ही बच्चों की सुविधा के लिए भवन एवं शौचालय आदि के आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चो को मीनू अनुसार ही भोजन दिया जाये, डाइनिंग हॉल साफ- सुथरा हो तथा पर्याप्त फर्नीचर लगा हो।
कलेक्टर श्री सिंघल ने सभी अधीक्षकों को छात्रावास की पेयजल व्यवस्था का भी मूल्यांकन कर स्थानीय निकायों से नलजल योजना से कनेक्शन लेने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों की सुविधा के लिए सभी जरूरी संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री उच्च गुणवत्ता की हो, सभी छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकीदार रहे। उन्होंने सभी छात्रवासों पर 181 सीएम हेल्पलाइन का नम्बर की जानकारी पेंट से लिखाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये तथा छात्रवृत्ति नियमित रूप से बच्चों को नियमानुसार उपलब्ध हो। कलेक्टर श्री सिंघल ने सभी बीडीओ को अपने क्षेत्र के हॉस्टल के निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.