जनसुनवाई में प्राप्त हुए 68 आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप एवं संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।

जनसुनवाई में ग्राम भोमा निवासी श्रीराम चौधरी द्वारा विकलांग पेंशन दिलाए जाने विषयक,ग्राम खैरीटोला छपारा समस्त ग्रामवासी द्वारा नल-जल योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम बींझावाडा निवासी हरिराम डेहरिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ  दिलाये जाने विषयक, ग्राम जामुनटोला बरघाट निवासी ध्रुवतारा द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने, विवेकानंद वार्ड सिवनी निवासी मालती कुशवाहा द्वारा अधिक बिजली बिल आने की शिकायत, ग्राम तिघरा निवासी भरोस सतनामी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने विषयक, गांधी वार्ड सिवनी निवासी ईशा कश्यप द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाये जाने, ग्राम झालागोंदी ग्रामीणों द्वारा मनरेगा अंतर्गत हुये कार्यों की जांच कराने विषयक, सिवनी निवासी अनीश जैन द्वारा थोक सब्जी मंढी में भूखंड दिलाये जाने विषयक, ग्राम आदेगांव निवासी प्रकास साहू द्वारा धान बिक्री की राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम पिपरिया निवासी रंगो परते द्वारा विधवा पेंशन एवं बीपीएल कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम नगझर निवासी लक्ष्मी बाई बावने द्वारा संबल योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, अंबेडकर वार्ड निवासी नंदकुमार एवं अन्य वार्डवासी द्वारा रोड के दोने तरफ नाली बनाने विषयक, सी वी रमन वार्ड निवासी एलिशा आयलिन द्वारा आयुषमान कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम चावडी निवासी सुखराम चक्रवर्ती एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण एवं कब्जा हटाये जाने विषयक सहित कुल 68 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंघल ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।