आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों ने किया ई-गर्वनेस कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। आईटीआई कॉलेज छपारा कें प्रशिक्षणार्थीयों नें किया एमपी0 स्वान सर्वर रूप का शैक्षणिक भ्रमण। नगर के आई टी आई कॉलेज छपारा के कम्प्यूटर ब्रांच के विद्यार्थियों जिला ई गर्वनेंस कार्यालय शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।

संस्था प्राचार्य नलिन तिवारी ने बताया कि पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ व्यवाहरिक ज्ञान नितान्त आवश्यक होता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रायोगिक जानकारी हेतु प्रत्येक ब्रांच के छात्र- छात्राओं को सम्बंधित कार्यालय व उद्योगों का भ्रमण कराया जाता है।भ्रमण के दौरान प्रभारीअधिकारी राहुल शिवहोरें कें मागदर्शन में आईटीआई छपारा कें प्रशिक्षणार्थीयों नें जिलें में स्थित पॉप रूम (सर्वर रूम) का भ्रमण किया।

वहॉ जिला नेटवर्किग इंजीनियर आर0एस0बघेल नें बताया कि एमपी0 स्वान नेटवर्क क्या है, यह कैसे कार्य करता है। एमपी0 स्वान जिसें मध्यप्रदेंश स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क कें के नाम से जाना जाता है, जो की एक बहुत बड़ा नेटवर्क होता है, जिसका सर्वर पूरें प्रदेंश में फैला हुआ होता है, जिसके द्वारा राज्य में जो सरकारी कार्यालय, संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, ऑफिस और जो भी सरकारी संस्थायें होती है, वह सारी सर्वर के द्वारा ही जुड़ी हुई होती है। ये नेटवर्क 2009 से शुरु हुआ है और आज बहुत बड़े रूप में पूरे देश में फैला हुआ है।

इस नेटवर्क सर्वर का एक टॉवर होता है जिससे जो ऑफिस, कार्यालय आदि होते है उसमे एक छतरी के द्वारा या एक केबल के द्वारा वहा तक इस टावर से वीटीएस के द्वारा नेटवर्क पहुँचता है। जिससे वहा के जो नेटवर्क से जुड़े कार्य होते है वो आसानी से हो जाते है। इसका हर जिलें व ब्लॉक में एक ऑफिस होता है। वहा इसका सर्वर रूम होता है, जहां से ये पूरे क्षेत्रों में सर्वर को सप्लाई करता है। ये स्वीच और राउटर आदि उपकरणों से जुड़ा रहता है।

इसमे अलग से नेटवर्क जुड़े हुए होते है जिनसे ये अपना नेटवर्क चलाता है। यह बीएसनल, जियों तथा एनआईसी जैसे नेटवर्क से कनेक्ट रहता है, जो सर्वर प्रदान करते है। सिवनी के 52 आर एफ और 92 ऑफिस में इसका सर्वर है। इसका मुख्यालय भोपाल में है। इसको व्यवस्थित करने के लिए एक नेटवर्क इंजीनियर होता है जो इसको मैनेज करता है। जो नेटवर्कीग की पढ़ाई करके सीसकों का एग्जाम पास करके इस पोस्ट में कार्य करता है।

संस्था कें प्रशिक्षणार्थी धीरज चंद्रवंशी नें इसें एक अभुतपूर्व अनुभव बताया और कहा कि उन्हें किसी सर्वर कों पास से देखने व समझनें का अवसर प्राप्त हुआ। प्रशिक्षणार्थी तान्या आसर नें बताया कि नेटवर्किग कों इस भ्रमण कों समझनें में बहुत लाभ प्राप्त होगा। इस भ्रमण कों सफल बनानें में श्री भुपेन्द्र सिंह उइकें तथा श्री संजय कुमार उइकें नें सराहनीय योगदान दिया।