खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के जांच दल ने जप्त की 1611 किलो अमानक खड़ी लाल मिर्च

अमानक  खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले 14 कारोबारियों के प्रकरण अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा  मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में सतत खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच की जा रही है। इसी क्रम में विगत 21 फरवरी 24 चलित खाद्य प्रयोगशाला मैजिक बॉक्स से खड़ा धनिया, खड़ी लाल मिर्च सहित अन्य 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।

लिए गए नमूनों में ग्राम गोपालगंज निवासी व्यवसायी रूपराम सूर्यवंशी से 1611 किलो अमानक खड़ी लाल मिर्च जिसकी अनुमानित मूल्य 2,57,000/- को जप्त करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह 14 खाद्य कारोबारियों पर 3,35,000/- का अर्थदण्ड आरोपित कर अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण पेश किए गए।

जांच के क्रम में 22 फरवरी सिवनी नगरीय क्षेत्र में चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थों के 31 नमूने लिए गए, फेल होने पर दो लीगल नमूने एवं 24 सर्विलांस नमूने पोर्टल पर दर्ज किए गए। साथ ही मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जनजागरूकता अभियान चलाकर महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला सिवनी एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होड़ी के छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थों की खरीदी के दौरान मिलावट एवं गुणवत्ता की पहचान कैसे करें से अवगत कराया गया।