जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का गुरुधाम आगमन आज शाम 5 बजे

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का गुरुधाम आगमन आज शाम 5 बजे

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। ब्रह्मलीन भगवत्पूज्यपादपद धर्मसम्राट् अनन्तश्री विभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका-शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज की प्राकट्य स्थली गुरुधाम (दिघोरी) में महाशिवरात्रि पावन महापर्व पर त्रिदिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

इस शुभावसर पर पूज्यपाद द्वारका-शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराजश्री विराजमान रहेंगे। पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज 6 मार्च को सायंकाल गुरुधाम पहुँचेंगे और भगवान् गुरुरत्नेश्वर महादेव का दर्शन पूजन कर भक्तों को शुभाशीर्वाद प्रदान करेंगे। आयोजक समिति ने बताया कि पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज से प्रतिदिन प्रातः गुरुधाम में प्रातः 9 बजेघ् भक्तों गुरु-दीक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

07 मार्च को प्रातः 10 बड़े जैतपुरकला में ब्रम्हलीन द्विपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज के श्रीविग्रह की प्रतिष्ठा करेंगे एवं प्रवचन के पश्चात् 11ः30 बजे तक गुरुधाम पहुंचेंगे। 8 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व में विश्व के अद्वितीय स्फटिक शिवलिंग गुरुरत्नेश्वर महादेव का अभिषेक, पूजन, अर्चन करेंगे।

इसी दिन पूज्य महाराजश्री के 3 बजे दिन में गुरुरत्नेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण गुरुधाम में धर्मसभा को संबोधित कर भक्तों को शुभाशीर्वचन प्रदान करेंगे। गुरुरत्नेश्वर मंदिर आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालु भक्तजनो इस शुभावसर का उपस्थित हो पुण्य लाभ अर्जित करने अनुरोध किया है।