शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मंगलवार 4 जून को जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सिवनी के 337 मतदान केन्द्रों की मतगणना कुल 13 राउंड में पूर्ण हुई। बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 13 अभ्यर्थियों में सिवनी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 118587 मत अभ्यर्थी भारती पारधी को प्राप्त हुए। इसी तरह अभ्यर्थी सम्राट अशोक सिंह सरस्वार को 59885, अभ्यर्थी नन्दलाल उइके  को 3941, अभ्यर्थी कंकर मुंजारे को 2101, अभ्यर्थी राजकुमार नागेष्वर को 1041, अभ्यर्थी महादेव नागदेवे को 1000, अभ्यर्थी धनेन्द्र देव पवार को 853, अभ्यर्थी भुवनसिंह कोहराम को 726, अभ्यर्थी डी एल मानेष्वर को 560, अभ्यर्थी मोहन राउत को 557, अभ्यर्थी सत्यप्रकाष शुल्के को 334, अभ्यर्थी प्रियंका संजय भंडाकर को 280 तथा अभ्यर्थी दिलीप छाबडा को 261 मत प्राप्त हुए तथा 1902 मत नोटा पर डले हैं।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र बरघाट के 310 मतदान केन्द्रों की मतगणना कुल 12 राउंड में पूर्ण हुई। बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 13 अभ्यर्थियों में बरघाट विधानसभा से सर्वाधिक 102869 मत अभ्यर्थी भारती पारधी को प्राप्त हुए। इसी तरह अभ्यर्थी सम्राट अशोक सिंह सरस्वार को 72472, अभ्यर्थी नन्दलाल उइके  को 1161, अभ्यर्थी कंकर मुंजारे को 2902, अभ्यर्थी राजकुमार नागेष्वर को 989, अभ्यर्थी महादेव नागदेवे को 945, अभ्यर्थी धनेन्द्र देव पवार को 2279, अभ्यर्थी भुवनसिंह कोहराम को 767, अभ्यर्थी डी एल मानेष्वर को 1447, अभ्यर्थी मोहन राउत को 422, अभ्यर्थी सत्यप्रकाष शुल्के को 216, अभ्यर्थी प्रियंका संजय भंडाकर को 249 तथा अभ्यर्थी दिलीप छाबडा को 222 मत प्राप्त हुए तथा 1505 मत नोटा पर डले हैं।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मण्डला अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र केवलारी के 353 मतदान केन्द्रों की 13 राउंड में पूर्ण हुई मतगणना में विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 105363 मत अभ्यर्थी फग्गनसिंह कुलस्ते को प्राप्त हुए हैं। वहीं  अन्य अभ्यर्थी ओंमकारसिंह मरकाम को 78263, अभ्यर्थी इंदरसिंह उइके को 1488, अभ्यर्थी चंद्रसिंह कुषराम को 1273, अभ्यर्थी चरण सिंह धुवे को 345, अभ्यर्थी महेष कुमार वट्टी को 4283, अभ्यर्थी रामकुमार इनवाती को 197, अभ्यर्थी अषोक सरैया को 176, अभ्यर्थी कलिया बाई काकोडिया को 417, अभ्यर्थी गौरसिंह सल्लाम को 566, अभ्यर्थी देवसिंह कुमरे को 352, अभ्यर्थी डॉ. भावसिंह टेकाम को 567, अभ्यर्थी राकेष सिंह ठाकुर को 1054 एवं अभ्यर्थी सितार मरकाम को 958 मत प्राप्त हुए हैं तथा नोटा में 1426 मत पडे हैं।