(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. शेखर सिंह बघेल के मार्गदर्शन में वृहद स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का वर्षा काल में शुभारंभ किया गया है।
डॉ. बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पीपल का पौधा लगाकर इस कैंपेन का शुभारंभ किया गया। जिसमें भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मिले दिशा निर्देशों के अनुसार एक पेड मां के नाम के अंतर्गत कृषि विज्ञान परिसर में वर्षा काल के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम सतत जारी है।
इसी तारतम्य में आज कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ शेखर सिंह बघेल उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ,सहायक संचालक कृषि प्रफुल्ल घोडेश्वर कृषि जागरण के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव श्री मयंक यादव,श्री लोकेश एवं श्री शिवशंकर मिश्रा द्वारा आम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
वसुंधरा में हरियाली की चादर फैलाने हेतु सतत् वृक्षारोपण जारी हे डॉ. बघेल ने जानकारी देते हुए बताया अब तक कृषि विज्ञान केंद्र में 100 से अधिक पौधों को वृक्षारोपण कर दिया गया है एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान परिसर में वर्षा काल के दौरान विभिन्न प्रकार के वृक्षों का वृक्षारोपण कार्यक्रम सतत् जारी है। जिसमें बेर, आँवला, नीम, मुनगा, सीताफल, अमरुद, पीपल, बॉस, अशोक, नींबू, गुलमोहर, आम आदि का वृक्षारोपण वृहद स्तर पर किया जाना है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.