(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बबरिया रोड स्थित मोक्षधाम को संवारने का काम स्थानीय मोहल्ले के निवासियों के द्वारा लगातार ही किया जाता रहा है। एक कदम हरियाली की ओर अभियान के तहत बबरिया मोक्षधाम में वृक्षारोणप का कार्यक्रम रविवार को सुबह रखा गया है।
आयोजकों ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि बबरिया रोड स्थित मोक्षधाम का जीर्णोद्धारा स्थानीय नागरिकों के द्वारा समय समय पर किया जाता रहा है। इसमें यहां रंग रोगन से लेकर जीर्ण शीर्ण हो रही दीवारों, स्ट्रक्चर आदि की मरम्मत का काम भी कराया जाता रहा है।
आयोजकों के अनुसार बारिश के आगमन के साथ ही एक कदम हरियाली की ओर अभियान के तहत बबरिया रोड स्थिति मोक्षधाम में रविवार 07 जुलाई को सुबह 08ः30 बजे से 09ः30 बजे तक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। आयोजकों ने इस पुनीत अभियान में सभी से सहभागिता करने की अपील की है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.