कुरई कॉलेज की छात्राओं के द्वारा बनाई गई राखियां भेजी जाएंगी सेना के जवानों को

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में केमिस्ट्री विभाग प्रमुख डॉ श्रुति अवस्थी द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को रेशम, धागा, ऊन, माली,धागा, सुई- धागा, फेविकोल, मोती, सितारे और घर की अनुपयोगी सामग्री का उपयोग कर राखी बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महाविद्यालय की छात्रा योगिता ठाकुर, बबीता श्रीवास, अश्वनी खरे एवं कीर्ति पंद्रे द्वारा आकर्षक राखियां बनाई गई। महाविद्यालय की डॉ तीजेश्वरी पारधी ने कहा की आत्मनिर्भरता का संदेश देते हुए छात्राओं द्वारा राखियां बनाई गई हैं, जिन्हें छात्राओं की और एसडीएम कुरई श्री विजय कुमार सेन को सौंपा गया, ताकि उक्त राखियां प्रशासन के माध्यम से सरहद पर तैनात सैनिक भाइयों तक पहुंच जाए साथ ही राखियों का कॉलेज में स्टॉल लगाया गया। प्रशिक्षण की व्यवस्था को बनाने में टीपीओ प्रो पंकज गहरवार और डॉ तीजेश्वरी पारधी का विशेष योगदान रहा।