सिद्ध हनुमान मंदिर मुंगवानी में महिलाओं ने किया संगीतमय सुंदरकांड का पाठ

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर अमरवाड़ा मार्ग पर सेवा सहकारी समिति मुंगवानी कलाँ परिसर में स्थित संकट मोचन सिद्ध हनुमान मन्दिर में भारी संख्या में ग्रामीण महिलाओं द्वारा एकत्रित होकर मंगल भवन अमंगलहारी, द्रवहु सुदशरथ अजर बिहारी, आदि श्लोकों के मधुर संगीतमय स्वर के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ किया।

पाठ में भक्ति की रस धारा बहती रही और पूरे मंदिर परिसर का भक्तिमय माहौल बना रहा। सुन्दरकाण्ड पूर्ण होने पर मातृशक्तियों द्वारा सावन महीने के अंतिम शनिवार सावन शुक्ल द्वादशी तिथि पूर्वाषाढा नक्षत्र, प्रीति योग में महिलाओं द्वारा भगवान भोलेनाथ के भजनों  की भी शानदार प्रस्तुति देकर भक्ति रस का भाव चहुँओर जागृत किया, बताया जाता है कि इस सिद्ध हनुमान मन्दिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी मनोकामना माँगते है, हनुमानजी महाराज उनकी सारी मनोकामनाओं को पूर्ण करते है।सुंदरकांड पूर्ण होने पर श्री हनुमानजी महाराज की महाआरती कर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।