निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभा कक्ष सिवनी में आयोजित की गई।

बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में श्री अजय डागोरिया, श्री शिव सनोडिया, श्री आजम अली दीवान, श्री दुर्गेश विश्वकर्मा, श्री अनिल सल्लाम एवं श्री मनील सोनी सहित अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी एल चिनाप, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधान सभा क्षेत्र सिवनी सुश्री मेघा शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री जैन ने उपस्थितजनों को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार, 01.01 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुत्तरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 28. 08:2024 को मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्‍ताव आयोग को प्रेषित किया जाना है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 114-बरघाट, 116-केवलारी एवं 117-लखनादौन द्वारा प्रस्ताव निरंक प्रेषित किये हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 115-सिवनी द्वारा प्रेषित प्रस्ताव अनुसार मतदान केन्द्र क्रमांक-187-छिडिया में 1554 मतदाता होने के कारण एक पृथक मतदान केन्द्र 188 चूनाभ‌ट्टी (पलारी) बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्र क्रमांक 97-बोरिया वो भवन के स्थान पर मतदान केन्द्र 97-झिलमिली का भवन स्थापित किया जा रहा है। उक्त प्रेषित प्रस्ताव से उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि द्वारा उक्त प्रस्ताव आयोग को प्रेषित करने हेतु सहमति प्रदान की गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सिवनी द्वारा अवगत कराया गया कि, हाल ही में विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न हुये हैं, जिसमें कुल 1406 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 115-सिवनी द्वारा एक मतदान केन्द्र बढ़ाये जाने के प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। इस प्रकार जिले की विधानसभा क्षेत्र 114-बरघाट में 310, विधानसभा क्षेत्र 115-सिवनी में 337, विधानसभा क्षेत्र 116-केवलारी में 353 एवं विधानसभा क्षेत्र 117-लखनादौन में 407 इस प्रकार जिले में कल मतदान केन्ट 1407 हो जायेंगें। उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि, दिनांक 20.08.2024 से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन कार्य किया जायेगा। दिनांक 20.08.2024 से 18.10.2024 तक निर्वाचक नामावली का शुद्धीकरण, कंट्रोल टेबल अद्यतन करना एवं पूरक तथा एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करने तथा दिनांक 29.10.2024 को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा । दिनांक 29.10.2024 से 28.11.2024 तक दावे आपत्ति दर्ज करने की कार्यवाही एवं इसी दौरान दिनांक 09.11.2024, 10.11.2024, 16.11.2024, 17.11.2024 को विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे। जिसमें समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर दावे-आपत्ति प्राप्त करेंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण दिनांक 24.11.2024 तक किया जायेगा एवं निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06.01.2025 को किया जावेगा। उन्होंने बैठक में समस्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां पर बी.एल.ए. नियुक्त नहीं है अथवा सक्रिय नहीं है वहां पर बी.एल.ए की नियुक्ति कर संशोधित सूची इस कार्यालय को उपलब्ध करायें, तथा बी.एल.ए. के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वाने हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें एवं बी.एल.ओ. को मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु सक्रिय कर आवश्यक सहयोग प्रदान करें।