जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 66 आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई  अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप, एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थि‍त रहे।

मंगलवार 17 सितम्बर को आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में बाहुबली चौक निवासी जितेन्द्र अवधिया द्वारा अवैध कब्जा हटाये जाने विषयक, परतापुर रोड महाराज बाग निवासी  रोहित दुबे द्वारा शहर से लगी कालोनी में जल निकासी की व्यवस्था किए जाने विषयक, ग्राम कुकलाह थाना बंडोल निवासी प्रकाश राय द्वारा मक्के फसल की मुआवजा राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम बम्होडी निवासी गुलाब सिंह द्वारा रिकॉर्ड दुरूस्त किए जाने विषयक, ग्राम सुकरी निवासी राजेन्द्र सनोडिया द्वारा विद्युत कनेक्शन 25 केवाय किए जाने विषयक, ग्राम भालीवाड़ा निवासी निर्मला रजक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम भोंगाखेडा निवासी देवेन्द्र सिंह बघेल द्वारा गाम बिहिरिया की पेयजल समस्या का निराकरण किये जाने विषयक, ग्राम ड्यूटी थाना कान्हीवाडा निवासी चंद्र किरण चौहान द्वारा मुआवजा राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम सिमरिया निवासी शिवनाथ बघेल द्वारा अभिलेख दुरूस्त न किए जाने विषयक, विवेकानंद वार्ड सिवनी निवासी राकेश यादव द्वारा राशन कार्ड से राशन पर्ची बनाये जाने विषयक, ग्राम बादलपार निवासी एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा शासकीय भूमि को चारागाह के लिए कब्जा मुक्त किये जाने विषयक, ग्राम जैतपुरकलां निवासी विमला बाई द्वारा अवैध कब्जा हटाये जाने विषयक, ग्राम बंडोल निवासी महेशा कुमार बघेल द्वारा आयुश्मान कार्ड बनाये जाने विषयक सहित कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।