जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक संपन्न

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बुधवार 25 सितम्बर को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। उक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन सहित कार्यपालन यंत्री पीएचई बी एल उइके, महाप्रबंधक जलनिगम पीआईयू छिंदवाड़ा श्री अविनाश दिवाकर एवं पीआईयू जबलपुर श्री संजय वाधवा सहित अन्य विभागीय अमले की उपस्थिति रही।

बैठक में जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में क्रियान्वित एकल एवं समूह नलजल योजनाओं तथा शामिल ग्रामों पर विस्तृत समीक्षा की गई। कार्यपालन यंत्री पीएचई द्वारा जिले एकल नलजल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए बताया कि जिले में 752 ग्रामों में एकल नलजल योजना स्वीकृत कर क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें से बरघाट विधानसभा क्षेत्र में 305 एकल नलजल योजनाओं में से 62 योजनाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका हैं तथा 243 प्रगतिरत हैं। विधानसभा सिवनी में 138 स्वीकृत योजनाओं में 66 का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 72 योजनाऐं प्रगतिरत हैं। केवलारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 198 स्वीकृत योजनाओं में से 103 योजनाऐं पूर्ण हो चुकी हैं तथा 95 प्रगतिरत हैं। इसी तरह लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत 111 एकल योजना में 26 योजनाऐं पूर्ण हो चुकी हैं तथा 85 ग्रामों में कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने अवगत कराया कि उक्त 752 स्वीकृत योजना से 01 लाख 44 हजार 241 लक्षित परिवारों में से 99 हजार 206 परिवारों को घरेलू कनेक्शन दिया जा चुका है। 

इसी तरह जल निगम के अधिकारियों द्वारा जिले में क्रियान्वित समूह नलजल योजनाओं से लाभान्वित होने वाले 793 ग्रामों की योजनाऐं क्रमश: झुरकी समूह नलजल योजना, बंडोल समूह नलजल योजना, सिद्धघाट, संगमघाट तथा पायली समूह नलजल योजना में शामिल ग्रामों में जलापूर्ति की जानकारी प्रदान की गई। जिसमें झुरकी ग्रामीण समूह नलजल योजना में शामिल 15 ग्रामों में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण होने तथा नियमित जलापूर्ति होने, सिद्धघाट समूह नलजल योजना के 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने एवं योजना में शामिल 91 ग्रामों में से 65 ग्रामों में शतप्रतिशत एवं 24 ग्रामों में आंशिक जलापूर्ति, बंडोल ग्रामीण समूह नलजल योजना के 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने एवं योजना में शामिल 211 ग्रामों में से 144 में शतप्रतिशत एवं 67 ग्रामों में आंशिक जलापूर्ति की जानकारी प्रदान की गई। इसी तरह संगम घाट समूह नलजल योजना के 81 प्रतिशत कार्य के पूर्ण होने एवं पायली समूह नलजल योजना के 79 प्रतिशत कार्य के पूर्ण होने की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया द्वारा विभिन्न ग्रामों में जलापूर्ति समस्याओं को लकर अवगत कराने पर कलेक्टर सुश्री जैन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों को सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।