सीईओ ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर विभिन्न निर्माण कार्यों एवं योजनाओं की क्रियान्वयन स्थिति का अवलोकन किया

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री नवजीवन विजय ने शुक्रवार 27 सितम्बर को विकासखंड धनौरा, केवलारी एवं बरघाट की विभिन्न ग्राम पंचायतो का निरीक्षण कर विभिन्न प्रगतिरत निर्माण कार्यों एवं संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन स्थिति का अवलोकन किया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय ने विकासखंड धनौरा की ग्राम पंचायत सालीवाडा, हिंगवानी, साजपानी तथा विकासखण्ड केवलारी की ग्राम पंचायत झगरा, झालोंन एवं झोला तथा बरघाट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कोसमी पहुंचकर हाईटेक प्लांटेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, खेत तालाब एवं प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत किए जा रहे लक्षित अधोसंरचना विकास एवं भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सीईओ श्री विजय द्वारा जनपद पंचायत केवलारी के ग्राम पंचायत झोला के निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री जन मन योजना के लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सालीवाड़ा में प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित ब्लॉक समन्वयक एवं एई को 10-10 दिवस आवैतनिक किया गया तथा सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

इसी तरह ग्राम सालीवाडा स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों के भोजन स्थल पर समुचित सफाई न होने पर सीईओ श्री नवजीवन विजय ने संबंधित जन शिक्षक एवं बीआरसी को कारण बताओं नोटिस जारी किया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.