जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 202 आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई  कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आयोतिज बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थि‍त रहे।

मंगलवार 01 अक्टूबर को आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में ग्राम मुंगवानीकला थाना बंडोल‍ निवासी सुमरन विश्वकर्मा द्वारा खाद्यान्न पर्ची बनाए जाने विषयक, ग्राम सिमरिया निवासी राजेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा मोक्षधाम का सौंदर्यीकरण कार्य कराये जाने विषयक, ग्राम कण्डिपार निवासी अतरलाल एवं अन्य द्वारा जमीन से हाईटेंशन लाईन हटाये जाने विषयक, ग्राम कारीरात थाना लखनवाडा निवासी सुशीला बाई जोहरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम सारसडोल तहसील कुरई निवासी मानती मर्सकोले द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम बघराज निवासी अजहर हुसैन द्वारा पुत्री का स्थायी जाति प्रमाण बनाए जाने विषयक, ग्राम पौंनारकला तहसील बरघाट निवासी नीतेश्वरी राहंगडाले द्वारा पेंशन प्रकरण एवं रूके हुए वेतन का निराकरण किये जाने विषयक,ग्राम पाटन तहसील लखनादौन निवासी गंगा बाई द्वारा भूमि को हस्तांतरित किए जाने विषयक, ग्राम पीपरढाना तहसील छपारा निवासी कन्हैंयालाल डहेरिया द्वारा मजदूरी की राशि दिलाए जाने विषयक, सुभाष वार्ड निवासी करन तिवारी द्वारा अवैध बस संचालन पर कार्यवाही किए जाने विषयक, आजाद वार्ड निवासी संतोषी कश्यप द्वारा पति की मृत्यु उपरांत अनुग्रह राशि योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम डूण्डासिवनी कबीर वार्ड निवासी ममता राहंगडाले एवं समस्त ग्रावासियों द्वारा वार्ड में गंदे पानी को रोके जाने एवं रोड सुधार कार्य किए जाने विषयक, ग्राम बम्होडी तहसील बरघाट निवासी राजेश सिंगारे एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा मछुआरे को सिवनी समिति में सदस्यता दिलाए जाने विषयक, ग्राम पिंडरई आदेगांव तहसील लखनादौन निवासी लक्ष्मी बाई द्वारा क्षतिग्रस्त मकान की सहायता राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम पुसेरा निवासी सीतम बघेल एव अन्य द्वारा शासकीय भूमि कब्जा हटाये जाने विषयक, ग्राम दरोटकला तहसील घंसौर निवसी छोटेलाल थम्मन गोल्हानी द्वारा जमीन पर अनावेदकगणों द्वारा किए गए अवैध कब्जा हटाए जाने विषयक, ग्राम पतरई निवासी राजाबाबू द्वारा तेंदू पत्ता की राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम बोरमारा तहसील कुरई निवासी नलिनी कुमरे द्वारा कक्षा 12 कीअंकसूची में सुधार किए जाने विषयक, ग्राम बगलई तहसील केवलारी निवासी शिखरचंद यादव द्वारा बीमा क्लेम की राशि दिलाए जाने विषयक सहित कुल 202 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।