ग्राम पंचायत चिरचिरा में अनैतिक कार्य करने के कारण सचिव हुआ निलंबित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मुख्य कार्यपालन पालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी द्वारा ग्राम पंचायत चिरचिरा जनपद पंचायत बरघाट में अनैतिक कार्य करते हुए पाए जाने के कारण ग्राम पंचायत के सचिव श्री सुरेश कुमार बोपचे को निलंबित किया गया है।

ज्ञात हो की ग्राम पंचायत चिरचिरा के तत्कालीन सचिव सुरेश कुमार बोपचे द्वारा कार्यालयीन समय में ग्राम पंचायत भवन में महिला के साथ अनैतिक कार्य करते हुए पाए जाने की शिकायत ग्राम वासियों द्वारा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट द्वारा की गई जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पवार नवजीवन विजय द्वारा प्रकरण की विधिवत जांच कराई गई जांच में सत्यता पाए जाने पर सुरेश बोपचे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं ग्राम पंचायत चिराचिरा में कार्य करने हेतु श्रीमती हेमलता इनवाती को अतिरिक्त प्रभार सोपा गया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.