जंगल सत्याग्रह के शहीदों की स्मृति में शहीद मेले का हुआ आयोजन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जंगल सत्याग्रह शहीदों की स्मृति में बुधवार 09 अक्टूबर को कुरई विकासखंड के ग्राम टुरिया में शहीद मेले का आयोजन सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बरघाट श्री कमल मर्सकोले द्वारा की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांसद श्री कुलस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जंगल सत्याग्रह में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद श्रीमती रेनों बाई, श्रीमती मुड्डे बाई, श्रीमती देभो बाई तथा बिरजू भोई की स्मृति में निर्मित शहीद स्मारक में पूजन-अर्चन कर शहीदों को नमन किया गया।

इसके साथ ही शहीदों के परिजनों का साल-श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कुरई श्री लोचन सिंह मर्सकोले, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राकेश सनोडिया,जनपद उपाध्यक्ष श्री हरदीप सिंह भाटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अनुविभागीय अधिकारी कुरई श्री विजय सेन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.