महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के प्रति जन-जागरूकता लाने ‘शक्ति अभिनंदन अभियान’ आयोजित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिवनी ने बताया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिला नेतृत्‍व आधारित विकास, महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्रित विभिन्‍न गतिविधियों, कार्यक्रमों का निरंतर क्रियान्‍वयन किया जा रहा है।

इसी क्रम में महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्‍य से सम्‍पूर्ण प्रदेश में दिनांक 02 अक्‍टूबर से 11 अक्‍टूबर 2024 तक  शक्ति अभिनंदन अभियानआयोजित किया जा रहा है। शासन स्‍तर से जारी 10 दिवसीय गतिविधियों के कैलेण्‍डर अनुसार, इस अभियान के तहत सिवनी जिले में भी जिला, विकासखण्‍ड एवं ग्राम स्‍तरीय गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है।

गुरूवार 10 अक्‍टूबर को शक्ति अभिनंदन अभियानअंतर्गत साईबर सिक्‍यूरिटी, सोशल मीडिया सिक्‍यूरिटी पर विद्यालयों,महाविद्यालयों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गृह विभाग (पुलिस), स्‍कूल शिक्षा विभाग से समन्‍वय स्‍थापित कर साईबर सिक्‍यूरिटी,सोशल मीडिया सिक्‍यूरिटी से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सिवनी जिले के विद्यालयों,म‍हाविद्यालयों में आयोजित कराया गया। उक्‍त कार्यक्रमों में विद्यालयों/महाविद्यालयों के समस्‍त छात्र/छात्रायें एवं अन्‍य प्रतिभागी सम्मिलित हुये। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं को साईबर अपराधक्‍या होते हैं, इनसे बचने हेतु क्‍या-क्‍या सावधानियां रखनी चाहियेइसके विषय में बतलाया गया। सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं इनकी सहायता से होने वाले अपराधों के विषय में छात्र-छात्राओं को समझाईस दी गई। सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के कन्‍टेन्‍ट को शेयर करने एवं फारवर्ड करने से पूर्व उनका किस प्रकार परीक्षण करना चाहिये इसके विषय में बतलाया गया। साईबर सुरक्षा अंतर्गत मोबाईल में प्राप्‍त होने वाले स्‍पॉम अवांछित लिंक इत्‍यादि को ना खोले जाने संबंधी समझाईस बच्‍चों को दी गई।

उक्‍त प्रशिक्षण के अतिरिक्‍त ‘’मै निडर हूं…बालिकाओं का दृष्टिकोण’’ सोशल मीडिया कैम्‍पेन चलाया गया। शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत सिवनी जिले में जिला, ब्‍लॉक, ग्राम पंचायत, ग्राम, आंगनवाड़ी केन्‍द्र स्‍तर पर दैनिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ये कार्यक्रम 11 अक्‍टूबर तक आयोजित किये जावेगें।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.