जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 144 आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई  कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सी एल चिनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।

मंगलवार 22 अक्टूबर को आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में ग्राम भीमगढ तहसील छपारा निवासी ओम सतनामी द्वारा पिता का मृत्यु प्रमाण दिलाए जाने विषयक, ग्राम घूरवाडा तहसील लखनादौन निवासी द्रोपती बाई द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति एवं अनुदान राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम मानेगांव निवासी कमल सिंह राजपूत द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाए जाने‍ विषयक, ग्राम भोमा निवासी केवल प्रसाद साहू द्वारा धान पंजीयन किए जाने विषयक, ग्राम धोबीटोला तहसील कुरई निवासी परसूराम द्वारा भूमि में लगी धान की फसल में रोग लगनेके कारण खराब हो जाने विषयक, बरघाट निवासी आई डी पटले द्वारा सही वेतनमान निर्धारण किए जाने विषयक, ग्राम पिपरिया थाना कान्हीवाडा निवासी रामवती बाई द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम बोरीकला तहसील बरघाट निवासी हमीद खान द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम कंडीपार सिवनी निवासी राजकुमारी यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम सुकरी निवासी राजेन्द्र सनोडिया एवं अन्य द्वारा शासकीय रास्ते से अतिक्रमण हटाए जाने विषयक, किदवई वार्ड सिवनी निवासी नीलू भारती द्वारा पुत्री को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र दिलाए जाने विषयक, ग्राम पल्लाथाना तहसील धनौरा निवासी सुकलू लाल राय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम परतापुर सिवनी निवासी गोवर्धन द्वारा फसल बीमा राशि हेतु सर्वे कर बीमा राशि दिलाए जाने विषयक सहित कुल 144 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।