कमिश्नर एवं आईजी की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज सिवनी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। संभागायुक्त श्री अभय वर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित मेडिकल कॉलेज सिवनी सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मेडिकल कॉलेज के संचालन तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजन अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध करने, अध्यनरत बच्चों एवं स्टॉफ को पहचान पत्र जारी किए जाने, विभिन्न चिन्हांकित स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था तथा सीसी टीव्ही मॉनिटरिंग बढ़ाने संबंधी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्थित ड्यूटी लगाते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।

संभागायुक्त श्री वर्मा ने बालक एवं बालिक छात्रावास की वार्डन को बच्चों से सतत सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए साथ ही उन्हें दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने डीन तथा वार्डन को रात्रिकाल में हॉस्टल का निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन रवि सिहाग, डीन डॉ परवेज सिद्दीकी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.