गोरखपुर में विधिक सहायता शिविर संपन्न

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्री सतीश चंद्र राय के आदेशसनुसार तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के तत्वाधान में 27 अक्टूबर को ग्राम पंचायत गोरखपुर तहसील छपसरा जिला सिवनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से श्री दिलीप गुप्ता जिला न्यायाधीश, द्वारा ग्रामीण जन को मनरेगा, पीड़ित प्रतिकर योजना, मेडिएशन, 14 दिसंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत की जानकारी एवं नालसा एवं सालसा की योजनाएं के संबंध में विधि अनुसार जानकारी प्रदान की गई।

उक्त विधिक साक्षरता शिविर में विधिक सेवा के कर्मचारी संजय उइके, राजेंद्र प्रसाद उइके, चसअ उमाशंकर ठाकुर, सरपंच रजनी उइके, सचिव उदय सिंह बेलवंश, पुलिस थाना छपसरा से प्रधान आरक्षक एवं अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।