(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। राज्य स्तरीय मोगली उत्सव 2024 का सोमवार 11 नवंबर को शुभारंभ हुआ। 11 से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय मोगली उत्सव में प्रदेश के सभी जिलों मोगली मित्र हिस्सा ले रहे हैं।
सभी जिलों से कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग से दो छात्र, दो छात्रा, एक महिला शिक्षक एवं एक पुरुष शिक्षक स्काउट दल के बच्चे सम्मिलित हुए हैं। इस प्रकार 242 बच्चें एवं 58 शिक्षक तथा 12 सहजकर्ता द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की जा रही है। सभी बच्चों की तीन टीम बनाई गई है।प्रथम टीम पार्क सफारी,द्वितीय टीम नेचर ट्रेल तृतीय टीम ट्रेजर हट एवं हैबीबेट सर्च के लिए मार्गदर्शी शिक्षक, सहजकर्ता,एवम् वन विभाग की टीम के साथ सुरक्षित भेजी गई।
मोगली उत्सव के प्रथम दिवस 140 बच्चों द्वारा जंगल सफारी का लुफ्त उठाया गया वहीं 102 बच्चों ने नेचर ट्रेल जैसी गतिविधियों में सहभागिता कर वन, वन्य जीवों तथा जैव विविधता के बारे में जाना। वहीं सहजकर्ताओं द्वारा बच्चों को वन्य जीव,वन संरक्षण एवं वनस्पतियों की जानकारी दी। मोगली उत्सव कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम बनाकर व्यवस्था की गई।