समारोहपूर्वक आयोजित हुआ जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम

एकलव्‍य आवासीय विद्यालय धनौरा का हुआ भूमिपूजन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम धनौरा में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक केवलारी श्री रजनीश ठाकुर, विधायक लखनादौन श्री योगेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री घूरसिंह सल्लाम,जनपद अध्यक्ष धनौरा श्री गुलाब सिंह भलावी, पूर्व विधायक श्री ढाल सिंह मर्सकोले, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, सहायक कलेक्टर श्री पंकज वर्मा, एसडीएम श्री बिसन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही। वही सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित कर सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि यह हम सभी के लिए हर्ष का विषय हैं कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर सम्पूर्ण देश मे जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जनजातीय शहीदों के बलिदानों एवं गौरवशाली इतिहास की जानकारी समाज पहुचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिससे निश्चित रूप से युवा वर्ग जनजातीय शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेंगे तथा समाज के उत्थान के लिये कार्य करेंगे।

विधायक श्री दिनेश राय ने भगवान बिरसा मुंडा के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित बच्चो को समाज के साथ आगे बढ़कर अपने एवं अपने परिवार का विकास के लिये पढ़ाई की राह चुनने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मन लगा कर पढ़ाई करें।।उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे लाने के लिये शासकीय पेशों एवं राजनीतिक क्षेत्रो में विशेष आरक्षण की व्यवस्था की गई हैं।

विधायक श्री रजनीश ठाकुर ने कहा कि धनोरा में एकलव्य आवासीय विद्यालय बनने से निश्चित रूप से धनोरा एवं आस- पास क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

बिहार से प्रसारित कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिहार के जमुई में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल में की गई थी। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी में सम्पूर्ण देश के 6600 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजना के शुभारंभ एवं विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विकास की सौगाते दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 450 क्षमता वाले एकलव्य आवसीय विद्यालय धनोरा का भी भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के शिलापटल का अतिथियों द्वारा अनावरण किया गया।

जनजातीय नृत्यों ने सभी का मनमोह लिया

कार्यक्रम में स्कूली छात्र- छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गए जनजातीय लोक नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बैगा नृत्य, मोर पंख नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियों की सभी ने सराहना की।

विभिन्न योजना के हितग्राहियों को किया गया हितलाभ का वितरण

कार्यक्रम के माध्यम से जनमन आवास योजना अंतर्गत सरजू बेगा,सेवंती बाईं, राजकुमार, सविता बाई, कविता बाई के आवास का स्वीकृति पत्र वितरण किया। इसी तरह योजनान्तर्गत श्री अनिल कुमार के पूर्ण आवास के लिए अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से चाबी गई। इसी तरह मदन कुर्वेती, नितिन मर्सकोले एवं राजदीप उइके को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। आजीविका महिला स्व सहायता समूह को 25 लाख रुपये की सहायता राशि प्रतीकात्मक चेक के साथ ही अन्य हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण के साथ ही स्थानीय किसानों को मसूर बीज की मिनी किट का वितरण किया गया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.