09 दिसम्बर को होगा मतदान
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पंचायतों के उप-निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध कार्यक्रमानुसार सोमवार 18 नवंबर को जिले में निर्वाचन, सीटों के आरक्षण एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार जिले में 03 जनपद सदस्यों, 01 सरपंच तथा 22 पंच पदों के लिए निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न होनी है।
जिसमें जनपद पंचायत सिवनी के 03 जनपद क्षेत्र क्रमांक क्रमश: जनपद क्षेत्र क्रमांक 05, जनपद क्षेत्र क्रमांक 06 एवं जनपद क्षेत्र क्रमांक 09 के लिए नाम निर्देश पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। इसी तरह सिवनी जनपद के ग्राम खैरी के वार्ड क्रमांक 08 एवं सिहोरा के वार्ड क्रमांक 08 के पंच पद, बरघाट जनपद के ग्राम पंचायत धारनाकलां के वार्डक्रमांक 12, कुरई जनपद के ग्राम पंचायत खवासा के वार्ड क्रमांक 12, ग्राम पंचायत जोगीवाडा के वार्ड क्रमांक 02, ग्राम पंचायत डुंगरिया के वार्ड क्रमांक 04, जनपद पंचायत केवलारी के ग्राम पंचायत भरवेली के वार्डक्रमांक 09, ग्राम पंचायत पिपरिया के वार्ड क्रमांक 17, ग्राम पंचायत बनाथर के वार्डक्रमाक 18, ग्राम पंचायत चिरचिरा का वार्ड क्रमांक 07, ग्राम पंचायत परासपानी के वार्ड क्रमांक 08, ग्राम पंचायत खापाबाजार के वार्ड क्रमांक 17, ग्राम पंचायत सोनखार के वार्ड क्रमांक 09 एवं 10 के पंच पद के नाम निर्देशन प्राप्त किए जा रहे हैं।
इसी तरह जनपद पंचायत लखनादौन के ग्राम पंचायत के सेलुआ के सरपंच पद, ग्राम पंचायत सिहोरा के वार्डक्रमांक 09, ग्राम पंचायत पिंडरई रैयत के वार्ड क्रमांक 10, ग्राम पंचायत धनककडी के वार्डक्रमांक 06, ग्राम पंचायत मढी के वार्ड क्रमांक 16, ग्राम पंचायत भोरगढी के वार्ड क्रमांक 08, ग्राम पंचायत बगलई् के वार्ड क्रमांक 03 तथा धनौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी मूल्ला के वार्ड क्रमांक 03 तथा पिपरिया नाई के वार्ड क्रमांक 02 के पंच पद के लिए नाम निर्देशन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार नाम निर्देश पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर दोपहर 03 बजे तक है, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 नवंबर को की जाएगी तथा 28 नवंबर दोपहर 03 बजे तक अभ्यर्थियों से नाम वापसी होगी तथा नाम वापसी उपरांत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करते हुए निर्वाचन चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। मतदान प्रक्रिया 09 दिसम्बर को प्रात: 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक संपन्न होगी।