(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा मंगलवार 19 नवंबर को विभिन्न विभागों से सेवा निवृत्त हुए 32 शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण किया गया। उन्होंने शासकीय कर्मियों को पीपीओ के साथ उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन सेवा निवृत्त कर्मियों को पीपीओ वितरित किये गए- श्री रामप्रसाद कटरे प्राथमिक शिक्षक, श्री बिरजू लाल काकोडिया, सहायक शिक्षक, श्री शरद कुमार यादव वाहन चालक, श्री चूरामन सिंह ठाकुर मत्स्य निरीक्षक, श्री दिलीप कुमार पाठक सहायक ग्रेड-3, श्री सुरेश कुमार सोनी उपयंत्री, श्री मदनलाल तिवारी प्रयोगशाला, श्री राम किशोर बघेल सहायक ग्रेड-1, श्रीमती शशि दुबे वनरक्षक, श्री संजय कुमार तिवारी उच्च श्रेणी शिक्षक, श्री गौतम दास गजभिये सहायक शिक्षक, श्रीमति गीता शिवहरे ए एन एम, श्रीमती शैल कटरे सहायक शिखक, श्री शिव कुमार दुबे फार्मासिस्ट, श्रीमती ममता दुबे सहायक शिक्षक, श्री रविन्द्र कुमार दिवाकर व्याख्याता, श्री सत्यांश कुमार गठोरिया सहायक यंत्री, श्री भाउराव संभारकर सहायक शिक्षक, श्री मिराज मोहम्मद खान सहायक शिक्षक, श्री ह्रिदयेश सूर्यवंशी सहायक शिक्षक, श्री नौसाद खान सहायक शिक्षक, श्री किशोर कुमार गुप्ता आरक्षक, श्री केसरी लाल साहू सहायक शिक्षक, श्री मोहम्मद रफीक प्लान्ट ऑपरेटर, श्री नेतनलाल राने भृत्य, श्री बखतलाल वर्मा वनपाल, श्री जुहरीलाल हरीनखेडे प्रधानपाठक, श्री जगदीश प्रसाद गोल्हानी सहायक शिक्षक, श्री रामकृपाल उइके सहायक शिक्षक, श्री राजेन्द्र प्रसाद ब्रम्हे उपयंत्री, श्री ईश्वरी प्रसाद ठाकरे सहायक शिक्षक, श्री रामरतन बरमैया उच्च श्रेणी शिक्षक को पेंशन पेमेन्ट आर्डर (पी.पी.ओ.) का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप, जिला कोषालय अधिकारी, सहायक पेंशन अधिकारी श्री धनेन्द्र कुमार उईके सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.