(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन विजय ने शनिवार 23 नवंबर को जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। सुव्यवस्थित रूप से जिले में उपार्जन पूर्ण करने के लिए प्रस्तावित किये गये 86 उपार्जन केन्द्रों में सहकारी समितियों तथा महिला स्व-सहायता समूहों को उपार्जन केन्द्रों के आवंटन की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। प्रभारी कलेक्टर श्री विजय ने अधिकारियों को प्रस्तावित उपार्जन केन्द्रों में बारदानों सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलें में खाद बीज की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के सभी क्षेत्र में आवश्यक सभी उर्वरकों की उपलब्धता रहें। उन्होंने किसानों को सुविधा के लिए प्रत्येक वितरण केंद्र में पेयजल, बैठक व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिले में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण में कोई भी समस्या नहीं
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों का भंडारण एवं सुगम वितरण की व्यवस्था की गई है। जिले में समितियों,मार्केटिंग सोसायटी डबल लॉक, एमपी एग्रो के साथ ही निजी विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार उर्वरक सुविधाजनक रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है।
अब तक 36506 मेट्रिक टन उर्वरक का किया गया सुगम वितरण
1 अक्टूबर से 23 नवंबर 24 तक जिले में कुल 19704.595 मेट्रिक टन यूरिया,6421.302 मेट्रिक टन डीएपी, 7032.63 मेट्रिक टन एनपीके, 710.8 मेट्रिक टन एमओपी, 2637.2 मेट्रिक टन एसएसपी किसानों को सुविधाजनक रूप से वितरित किया गया है।
आज दिनांक को 29878.10 मेट्रिक टन उर्वरक का भंडारण उपलब्ध
23 नवम्बर 24 की स्थिति में जिले में 12626.5 मेट्रिक टन यूरिया, 3616.86 मैट्रिक टन डीएपी, 3599.79 मेट्रिक टन एनपीके, 1490.9 मेट्रिक टन एमओपी, 8544.05 मेट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है। जिले के किसी भी क्षेत्र में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की कोई भी समस्या नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से उर्वरकों की मांग एवं उपलब्धता मॉनिटरिंग रखते हुए आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जिले में लगातार हो रही उर्वरक की आवक
जिले में लगातार उर्वरकों की आवक हो रही है। चम्बल फर्टिलाइजर कंपनी की सिवनी रैक से कुल 1206 मेट्रिक टन डी ए पी उर्वरक का प्राप्त हुआ है। जिसमे से 881 मेट्रिक टन सहकारी क्षेत्र में एवं 324 मेट्रिक टन निजी क्षेत्र में सप्लाई हुआ है। सहकारी क्षेत्र में 300 मेट्रिक टन सीधे रैक पॉइंट से जिले से सेवा सहकारी समितियों को एवं 581 मेट्रिक टन उर्वरक जिले से सभी 7 डबल लॉक केंद्रों को सप्लाई किया है। इसके साथ ही छिन्दवाड़ा जिले के रैक पॉइंट से भी लगातार उर्वरकों की आवक बनी हुई है। किसान भाईयो से अपील है कि वे संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें ।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.