(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन विजय ने बुधवार 27 नवंबर को राजस्व विभाग के अधिकारियों की ऑनलाईन वीसी के माध्यम से राजस्व महाभियान की प्रगति की अनुभागवार समीक्षा की।
उन्होंने अनुभागवार अभियान के विभिन्न घटकों की प्रगति की समीक्षा कर आरओआर खसरे की लिंकिंग में कम प्रगति पर धनौरा एवं घंसौर तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त फार्मर रजिस्ट्री में सुधार लाने के निर्देश घंसौर तहसीलदार को दिए गये हैं।
प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन विजय ने सभी राजस्व अधिकारियों को शासन की मंशानुसार राजस्व महाभियान में अपेक्षित प्रगति के लिए प्रतिदिन पटवारियों, आरआई की बैठक लेकर अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए काम न करने वाले मैदानी अमले पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अभियान अवधि में सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है।