(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आयोजित जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में ग्राम राहीवाडा थाना बंडोल निवासी भंगन बाई उईके द्वारा बीपीएल कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम सापापार निवासी शिवनंदन सनोडिया द्वारा खाद्यान्न पर्ची बनाये जाने विषयक, ग्राम चंडी तहसील छपारा निवासी रिहाना शाह द्वारा लाडली बहना योजना का लाभ दिलाये जाने, हड्डी गोदाम सिवनी निवासी अनीश खान व अन्यजनों द्वारा नाली पर हुए अतिक्रमण हटाये जाने विषयक, टेगोर वार्ड केवलारी निवासी सीता सेन द्वारा आवासीय भूखण्ड का पट्टा दिलाये जाने विषयक, ग्राम घोंट सिवनी निवासी ओमकार प्रसाद द्वारा उपदान की राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम पल्ला तहसील धनौरा निवासी सुकलू लाल राय द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम कुकलाहा थाना बंडोल निवासी प्रकाश राय द्वारा फसल नुकसानी की मुआवजा राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम सुकरी थाना लखनावाडा निवासी मस्तराम सतनामी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम कान्हीवाडा निवासी हेमराज ब्रम्हने द्वारा निराश्रित पेंशन दिलाये जाने विषयक, ग्राम अरी निवासी शीला तेकाम द्वारा वनाधिकार का पट्टा दिलाये जाने विषयक, ग्राम खरसारू तहसील केवलारी निवासी दुर्गेश कुमार द्वारा दिव्यांगता प्रमाण दिलाये जाने विषयक, भगतसिंह वार्ड सिवनी निवासी नेमुन बी द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम केवलारी निवासी रामप्रसाद दमाहे द्वारा वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाये जाने विषयक सहित कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।