जनसुनवायी मंें सुनी गयीं 130 शिकायतें

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवायी में 09 जुलाई को संयुक्त कलेक्टर कामेश्वर चौबे ने आवेदकों की समस्यायें और शिकायतों को सुनते हुये समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

जनसुनवायी में कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें नीरज मालवी अशोक नगर बारापत्थर सिवनी द्वारा नाली साफ कराये जाने बाबत, सुरेन्द्र तेजसिंग धुर्वे निवासी माहुलपानी तह. छपारा द्वारा पंचायत कार्याे की जांच कराये जाने बाबत, रामेश्वर प्रसाद ग्राम मुंडरई थाना कान्हीवाड़ा पोस्ट भोमा जिला सिवनी वृद्धावस्था पेंशन दिलाने बाबत, क्षीरसागर युवने ग्राम निधानी तहसील घंसौर द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर में प्रवेश दिलाए जाने बाबत, इसराइल खान भगत सिंह वार्ड सिवनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दूसरी किश्त जारी न होने बाबत, पूजा वाल्मिक निवासी माता वार्ड छपारा द्वारा ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने बाबत, सोनू रघुवीर यादव ग्राम भालीवाड़ा थाना कान्हीवाड़ा द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड प्रदान किये जाने विषयक आवेदन सहित कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए।