होंगे हवन पूजन कन्या भोजन
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय की सीमा से नागपुर की ओर लगभग 15 किलो मीटर की दूरी पर स्थित श्री माँ ज्वाला देवी सिद्ध पीठ कलबोड़ी मंदिर में शारदेय नवरात्रि महोत्सव के पावन पर्व पर 309 अखण्ड ज्योति कलश जगमगा रहे हैं।
यहाँ सिवनी, छिंदवाड़ा, भोपाल, नागपुर, मुंबई, भण्डारा, बालाघाट, गोंदिया, रायपुर, मण्डला, भिलाई, जबलपुर, रीवा, दिल्ली, हाथरस, इलाहाबाद, नासिक, राजस्थान, नरसिंहपुर, कटनी, लखनऊ, फैजाबाद अयोध्या जम्मू कश्मीर, कोटा एवं नेपाल सहित 20 जिलों की 309 अखण्ड ज्योति मनोकामना कलशों की स्थापना की गयी है।
मंदिर समिति के राजकुमार चौरसिया ने बताया कि छः अक्टूबर को अष्टमी के दिन हवन पूजन कन्या भोजन व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। वहीं सात अक्टूबर को जवारे कलश विसर्जन पूर्व ब्रह्मलीन रतनलाल बाबा द्वारा विगत कई वर्षों से देवी की भक्ति से जो परंपरा कार्यक्रमों की एक नींव डाली गयी थी उन सभी कार्यक्रमों को अब वर्तमान समय में उनके शिष्य दुर्गा दासनंद बाबा द्वारा ठीक उसी तरह निर्वहन करते हुए माँ ज्वाला देवी की पूजन कर बबूल के कांटे से बनी आसन पर बैठकर डेढ़ घण्टे की ध्यान योग एवं मौन आसन करेंगे।
उनके ही बगल में 38 वर्षीय युवक द्वारा कीलों की चौरंग पर बैठकर ध्यान योग एवं मौन आसन लेंगे। उसी शुभ अवसर पर माताजी की कृपा से जन्म लिये संतानों का मुण्डन संस्कार पालना होगा तथा दुर्गादासानंद बाबा द्वारा कीलों की चौरंग पर बैठक 11 प्रकार की ध्यानाकर्षण योग एवं मौन आसन माताजी के चरणों में लेकर कपूर एवं फूलबत्तियों से बना जलता खप्पर अपने पेट पर एवं दोनांे हाथों में रखने का अद्भुत प्रदर्शन एक हाथ से वहीं जलता खप्पर एवं दूजे हाथ में खड्ग लेकर अपने गुरुदेव की प्रतिमा के चरण स्पर्श कर सांकेतिक रूप से उनकी भक्ति एवं आशीर्वाद अर्जित कर कुण्ड की पूजन उपरांत कढ़ाई में सवा लीटर तेल गरम कर माती को भोग लगाने के लिये अपने हाथों से पुड़ी निकालेंगे। खौलते तेल में अपने केशों को डुबाकर, वे तेल स्नान तथा शेष बचे हुए तेल को रोगी दुःखी पीड़ित जीवों को वितरित करेंगे।
दी गयी जानकारी में बताये गये कार्यक्रम के पश्चात कलशों एवं जवारों की पूजन अर्चना पश्चात शोभायात्रा निकलेगी जो राममंदिर पहुँचकर बजरंग दादा के दरबार पहुँच कलशों एवं जवारों का विषय होगा। कलश रखने वाली माता बहनों को एक-एक ब्लाउस पीस के साथ सुहाग चिन्ह वितरण किया जायेगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.