(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। केवलारी पुलिस के द्वारा जुए की एक फड़ पर दबिश देते हुए सात जुआरियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि केवलारी थाना में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कोहका में एक स्थान पर जुआ खेला जा रहा है। उक्त सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और बताये गये मौके पर एक ऑटो के माध्यम से जा पहुँची।
थाना प्रभारी के.के. अवस्थी के मार्गदर्शन में की गयी इस कार्यवाही में कोहका गाँव के एक चबूतरे पर जुआ खेल रहे केवलारी निवासी सुनील पिता देवचंद चौधरी, ग्राम डोभ निवासी संतोष पिता सुखराम बघेल, देवकान टोला निवासी संतोष पिता सीताराम लोधी, परासपानी निवासी गोविंद पिता श्रीचंद बागरी, केवलारी निवासी मिथिलेश पिता धनराज पटेल, हिम्मत पिता शिवकुमार अहिरवार और राहुल पिता राजकुमार बघेल को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्तों के साथ ही साथ 32 हजार सात सौ रूपये की जप्ति बनाने में सफलता हासिल की है। बुधवार 31 जुलाई की शाम के वक्त दी गयी इस दबिश के दौरान पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.