रोजगार मेले में पहुँचीं 40 कंपनियां

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (ंसाई)। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश – प्रदेश की लगभग 40 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुँचे, जिनसे विद्यार्थियों ने रोजगार के लिये जानकारी प्राप्त की। कंपनी के प्रतिनिधियों ने योग्यता अनुसार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने चयनित किया।

रोजगार मेले में सिवनी विधायक दिनेश राय ने विद्यार्थियों को आत्म निर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जिंदगी छोटी है, लेकिन इसे बड़ी बनाने के लिये हमें कुछ ऐसे प्रयास करना चाहिये, जिससे हमें लगे कि जीवन में हमने कुछ किया है। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले इस महाविद्यालय में यह रोजगार मेला निश्चित ही आपको आत्म निर्भर बनाने के लिये आयोजित किया गया है।

विधायक श्री राय ने कहा कि इसमें रोजगार तत्काल तो नहीं मिलता लेकिन इस मेले के माध्यम से छात्र – छात्राएं अपनी दिशा तय कर सकते हैं। जहाँ तक आपके अध्ययन की बात है तो इस संबंध में कोई भी परेशानी होगी तो हम सब मिलकर उस समस्या का समाधान करेंगे।

इस अवसर पर बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने कहा कि जीवन में किसी भी कार्य से घबराना नहीं। जो व्यक्ति संघर्ष करके आगे बढ़ता है उसका दुनिया में नाम होता है। निश्चित ही यह मेला विद्यार्थियों के लिये मील का पत्थर का साबित होगा। लक्ष्य लेकर चलने से ही मंजिल मिलती है।

विधायक श्री काकोड़िया ने आगे कहा कि आपके द्वारा इस मेले से मार्ग दर्शन लेकर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने कहा कि इस महाविद्यालय में पहले से बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी विषय में किसी को भी परेशानी हो तो प्राचार्य, प्राध्यापक व समिति उस समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास करेंगे।

प्राचार्य डॉ.सतीश चिले ने कहा कि पहले उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन करना कठिन था क्योंकि संसाधनों का अभाव था, लेकिन अब शासन विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति सजग है और उन्हें अवसर प्रदान कर रही है। कॅरियर मेला के प्रभारी डॉ.दयाराम डहेरिया ने बताया कि इस बार 40 कंपनियों ने आकर इस मेले में अपनी बात रखते हुए लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। पिछले वर्ष की तुलना में अधिक कंपनियां यहाँ आयी हैं, निश्चित ही इसके संतोष जनक परिणाम देखने को मिलेंगे।