देश भक्ति से सजे कार्यक्रमाें ने किया भावविभाेर, नाटक में दिखाया बदलता सामाजिक परिवेश
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। देश भक्ति से सजे कार्यक्रमाें ने किया भावविभाेर, नाटक में दिखाया बदलता सामाजिक परिवेश
महाराज श्री अग्रसेन के जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को जबलपुर रोड स्थित अग्रोहा धाम में बच्चों के अलग-अलग डांस ग्रुपों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।
तलवारों पे सर वार दिए…अंगारों में जिस्म जलाया है, तब जाकर कहीं हमने सिर पे ये केसरी रंग सजाया है… जैसे देशभक्ति गीतों पर भारतीय सेना के वीरों के शाैर्य, बलिदान व जज्बे को बच्चों ने बखूबी प्रदर्शित किया।बच्चों ने भारत-माता की प्रति लोगों के समर्पण, वीरांगना झांकी की महारानी लक्ष्मीबाई का शौर्य और मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की शानो-शौकत को मंच पर बहुत ही उम्दा तरीके से कार्यक्रमों में प्रस्तुत किया।जीवन सभी पहलूओं से सजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी प्रस्तुति देखकर निर्णायक मंडल भी अचंभित रह गया।नाटक के जरिए समाज में बेटियों के प्रति आई जागरूकता व बदलते सामाजिक परिवेश को बखूबी दर्शाया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रारंभ अतिथियों व निर्णायकों ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रमा रवि खेमुका नागपुर व प्रतियोगिता के निर्णायकों में स्कूल संचालिका श्रीमती शैफाली निगम, वरिष्ठ शिक्षक श्री पीडी नाग, श्री एससी नाग उपस्थित रहे।अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक श्री श्याम सुंदर खेमुका की कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थिति रही।सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छ से समाज के पदाधिकारियों ने किया।
उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने समाज की एकजुटता की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाईयां दी।निर्णायकों ने कहा कि, अभी तक हम समझते थे कि व्यापार में समाज आगे हैं।लेकिन कार्यक्रम देखकर हमे पता चला कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच पर भी समाज सबसे आगे है।सामाजिकजनों से मिले स्नेह व सम्मान पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए पुन: कार्यक्रमों में आने की इच्छा जाहिर की गई।मुख्य अतिथि व निर्णायकगणों को अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष श्री श्रवण अग्रवाल व पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मंचीय कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश मोदी ने किया।
नन्हीं कलियों ने खूब बटोरी तालियां: जंगल बुक के प्रसिद्ध किरदार भेडिया बालक ’मोगली’ बने गीत चड्डी पहनकर फूल खिला है पर बच्चों के डांस ग्रुप ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।नन्हीं कलियों ने पेड़ों को काटो मत, पेड़ पौधों की करो रखवाली तभी आएगी हरियाली का संदेश देते हुए आकर्षक डांस पेश किया।
फनी रील में सास-बहू, पति-पत्नी के बीच मजेदार नौंक-झोंक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल, दया बहन दूसरे किरदारों को मनोरंजक अंदाज में दिखाया गया।नन्हीं बच्चियों के डांस ग्रुप ने छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।दक्षिण की फिल्म पुष्पा पर भी बच्चों ने कार्यक्रम पेश किए।कार्यक्रमों को अग्रसेन महिला एकता मंच की पूरी टीम ने संचालित किया।बेहतरीन एंकरिंग से श्रीमती तृप्ती अग्रवाल, श्रीमती नमिता अग्रवाल ने उपस्थितजनों का खूब मनोरंजन किया।
मंच में दिखा हिन्दू त्यौहारों के हर्षोल्लास: समाज के तीन महिला मंडलों अग्रसेन महिला एकता मंच, अग्रोहा सखी मंच व अग्रनारी शक्ति मंच ने प्रतियोगिता से हटकर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए।साल के बारह माह में होने वाले हिन्दू त्यौहारों में हर्षोल्लास की अनूठी झलक कार्यक्रमों में दिखाई दी।मां शक्ति स्वरूपा के नौ देवी रूपों के साथ-साथ करवा चौथ, दीपावली जैसे पर्वो के उत्साह व आनंद को बखूबी दर्शाया गया।
प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित दर्शकों से सल्लू अग्रवाल ने सामान्य ज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे गए, सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रमाें में अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों व युवा समिति के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.