चारों ने किया नकदी सहित जेवरों पर हाथ साफ

(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी जिले के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्रीमलैंड सिटी में अज्ञात चोरों ने सूने घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर डूंडा सिवनी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सिवनी शहर के दक्षिण पूर्व दिशा में स्थित ड्रीमलैंड सिटी निवासी लोकेश द्विवेदी एवं श्री मेश्राम किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। जहां सूने घर को देखते हुए अज्ञात चोरों ने रात्रि में किसी वक्त धावा बोलकर चोरी को अंजाम दे दिया।
सूत्रों ने बताया कि चोर रात में ही नकदी समेत लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। ड्रीमलैंड सिटी में रात्रि के समय लोगों की आवाजाही कम रहती है। यह क्षेत्र सिवनी के जनता नगर से लगा हुआ है। जहां सूने घर और रात्रि का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर घर में घुस गए, और घटना को अंजाम दिया।
वैसे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों द्वारा डूंडा सिवनी पुलिस को दी गई। जहां मकान के लोगों ने बताया कि वह किसी काम के कारण घर से बाहर गए हुए थे। जब वह आज घर लौटे तब देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अलमारी भी बिखरी पड़ी है। इसमें रखे हुए नकदी और जेवरात अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए गए हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.