शोर्य का सम्मान कार्यक्रम 26 को

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मातृभूमि की रक्षा करते हुये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजली एवं उनके परिजनों का सम्मान शौर्य का सम्मान कार्यक्रम के आयोजन का सफलतम १५वें वर्ष में प्रवेश करते हुए मातृ शक्ति संगठन इस वर्ष भी २६ नवम्बर २०२२ दिन शनिवार को शुक्रवारी चौक, सिवनी में शाम ६.०० बजे से सम्पन्न करने जा रहा हैं।

इसी श्रृंखला में २२ राज्यों से आमंत्रित शहीदों के परिजनो का स्वागत एवं सम्मान हम शिव की नगरी सिवनी के देशप्रेमी करेंगें।

माँ भारती की रक्षा में अपने प्राणोत्सर्ग करने वालेअमर शहीद तुषार महाजन (श्रीनगर) अमर शहीद नेमन कुजूर (झारखंड) अमर शहीद गुरूनाम सिंह (जम्मू) अमर शहीद जितेन्द्र सिंह (बिहार) अमर शहीद विवेक सिंह (हिमाचल प्रदेश) अमर शहीद नुदुराम सोरेन (उड़ीसा) अमर शहीद चन्द्रकांत ए प्रधान ( उतराखंड) अमर शहीद भूषण सतई (महाराष्ट्र) अमर शहीद बाला दीपिका श्योराण (हरियाणा) अमर शहीद गुरूसेवक सिंह (पंजाब) अमर शहीद भरत बावन मस्के (कर्नाटक) अमर शहीद ब्रम्हना पी. शिंदे (तमिलनाडू अमर शहीद गणेश राम (छत्तीसगढ) अमर शहीद जोरा मुंडा (केरल) अमर शहीद हेतराम (राजस्थान ) अमर शहीद दीपक गहरवार (म.प्र.) अमर शहीद रवि सिंह (उत्तर प्रदेश) अमर शहीद जीतेन्द्र कुमार (म.प्र.) अमर शहीद आरिफ खान (गुजरात) अमर शहीद अरूण शर्मा (म.प्र.) अमर शहीद बैकुन्ठा बर्मन (असम) अमर शहीद भरत यदुवंशी (म.प्र.) अमर शहीद विश्वजीत घोरई (प. बंगाल) अमर शहीद गिरजेश कुमार उद्दे (म.प्र.) सिवनी जिले के अमर शहीद अमर शहीद बाला बिन्दु कुमरे (जावर काठी) २) अमर शहीद फतेह सिंह कुडोपा (कटिया) वीर सपूत नितिन मिश्रा (सिवनी) अमर शहीद प्रवीण सिंह राजपूत (भिलाई) वीर सपूत भूरा आदेश बघेल (जैतपुर).

कार्यक्रम के विशेष आर्कषण

मरीन कमांडो श्री कृष्ण कुमार, नौसेना गैलेंट्री अवार्ड प्राप्त (राजस्थान) कारगिल योद्धा श्री दीप चंद फौजी, (महाराष्ट्र) युद्ध में अपने दोनों पैर व एक हाथ गवाने के उपरांत भी संघर्षशील जवान श्री मंगेश अनंत नाईक, मुंबई (महाराष्ट्र) २६/११ मुंबई आतंकी हमले में आतंकी को जीवित पकडने वाले बहादुर सब इंसपेक्टर मो. मुख्तार शेख, मुंबई (महाराष्ट्र) २६/११ मुंबई आतंकी हमले का सामना करने वाले पुलिस अधिकारी।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिवनी पुलिस बल के जवानों का सम्मान।

नाटिका शहीदों को समर्पित प्रश्नोतरी शहीदों से जुड़ी, जिसमें सभी उम्र के लोग हिस्सा ले पायेंगे। विजेताओं को उसी समय मंच से पुरूस्कृत किया जायेगा।

इस श्रद्धांजली कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक सच्चे देशभक्त होने का फर्ज निभायें षनिवार को कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस काफ्रेस को संबोधित करते हुए सस्था की अध्यक्षा श्रीमति सीमा चौहान ने बताया कि नगर में कई जगह मनोरंजन के कार्यक्रम होते है तो लोग जमकर टिकट लेकर रात रात भर कार्यक्रम को आनंद उठाते है लेकिन देश की सुरक्षा में लगे ऐसे जवान जो राश्ट्र की रक्षा करते हुए बार्डर पर शहीद हो जाते उनके सम्मान की खातिर उन्हे याद करने और उनके सम्मान के इस कार्यक्रम में भी लोगो को बढचढकर हिस्सा लेना चाहिए इसके साथ ही आने वाले भविष्य में नगर में शोर्य कलश की स्थापना किये जाने का प्लान भी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.