काली मंदिर में 92 कलश व 04 खप्पर स्थापित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर के उप नगरीय क्षेत्र भैरोगंज स्थित श्री अनंत विभूषित माता महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर इस वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा 92 ज्योति कलश एवं 04 खप्पर रखे गये हैं।

माता के दरबार में सिवनी जिले के अलावा मण्डला, छिंदवाड़ा, इंदौर, नरसिंहपुर, बालाघाट, नारायणगंज के भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किये गये हैं। यहाँ प्रतिदिन मंदिर के पुजारी अभिषेक मिश्रा द्वारा माता रानी का अभिषेक, शत्चण्डी पाठ, दुर्गा पाठ विधि – विधान के साथ किया जा रहा है।

मंदिर समिति की ओर से श्रवण कुमार बर्वे, बुद्धिलाल आत्मपूज्य व मयंक भांगरे ने बताया कि मंदिर प्रांगण में 12 अप्रैल को सप्तमी तिथि पर रात्रि 08 बजे से सामूहिक महा आरती का आयोजन रखा गया है। इसी दिन रात्रि 12 बजे माँ कालरात्रि का विशेष पूजन – अर्चन किया जायेगा।

शनिवार 13 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी पर शाम 04 बजे से हवन प्रारंभ होगा। तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। रविवार 14 अप्रैल को सुबह 09 बजे से जवारे – ज्योति कलशों की विशाल शोभायात्रा ढोल – बाजों के साथ निकाली जायेगी। इसी दिन शाम को कन्या भोजन कार्यक्रम होगा। मंदिर समिति ने कलश शोभा यात्रा के दिन कलश रखने वालीं महिलाओं से सुबह साढ़े 08 बजे मंदिर प्रांगण में पहुँचे की अपील की है।