(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शहर में गंदगी फैलाते घूम रहे सुअरों की सुध कांग्रेस शासित नगर पालिका परिषद के द्वारा ली गई है। अब सुअर पकड़कर शहर के बाहर करने का अभियान चलाया जा रहा है।
नगर पालिका द्वारा जारी विज्ञप्ति में आम नागरिकों को सूचित किया गया है कि सिवनी नगरीय क्षेत्र अंतर्गत नगर में आवारा घूम रहे सुअरों को पकडने का अभियान आरंभ हो चुका है। सुअरों को पकडकर शहरी सीमा से दूरस्थ स्थानों में छोडा जा रहा है। अतः जो भी सुअर पालक नगरीय क्षेत्र में सुअर को पाल रहे है बिना निकाय के अनुमति के सुअर नहीं रखेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार धारा 253 में उल्लेख है कि यदि परिषद को किसी भी समय यह प्रतीत होता है कि नगरपालिका क्षेत्र की सीमाओं के भीतर सुअरों का रखा जाना जनता के लिये न्यूसेंस या क्षोभकारक है तो परिषद, द्वारा जुर्माना अधिरोपित किया जावेगा। साथ ही व्यक्ति अपेक्षित अनुज्ञा के बिना या उसके निबंधनों के अनुसार न होकर अन्यथा नगर पालिका क्षेत्र के भीतर किसी स्थान में किन्हीं सुअरों को रखेगा यह दंडनीय कार्य माना जावेगा।
विज्ञप्ति के अनुसार सुअर पकडने का कार्य बाहरी संस्था को सौंपा गया है आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि उन्हे सुअर पकडने का कार्य करने देने में किसी भी प्रकार का व्यवधान न डाले अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.