अग्रसेन भवन में आयोजित किए गए विविध कार्यक्रम
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। अग्रसेन भवन में आयोजित तीन दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार सुबह कलश शोभा यात्रा में भगवान लक्ष्मी नारायण की नूतन प्रतिमाओं को भ्रमण कराया गया।
लूघरवाड़ा स्थित श्री गोविंद प्रसाद संघी के निवास से सुबह 10 बजे कलश शोभा यात्रा प्रारंभ की गई, जो प्रतिमाओं को साथ लेकर अग्रसेन भवन के नवनिर्मित मंदिर पर पहुंची, जहां भगवान लक्ष्मी नारायण का विधिवत पूजन और प्राण प्रतिष्ठा की गई।शोभा यात्रा में सिर पर जल कलश धारण किए हुए बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की महिलाएं आकर्षक वेशभूषा में शामिल हुई।यात्रा में आगे चल रहे डीजे के भक्ति गीतों पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया।अग्रवाल समाज समिति द्वारा आमंत्रित अतिथि भी शोभा यात्रा शामिल हुए।रजवाड़ा लान के सामने मनीष अग्रवाल द्वारा शीतल पेयजल से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
अग्रसेन भवन परिसर पहुंचने पर नूतन प्रतिमाओं की आरती की गई।इसके बाद प्रतिमाओं को मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा कराने के पूर्व ज्योतिष्चार्य पंडित नीरज तिवारी ने अन्य ब्रह्माणों के साथ वैदिक मंत्रोप्चार से भगवान लक्ष्मी नारायण का विधिवत पूजन कराया।पूजन प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत भगवान लक्ष्मी नारायण को 108 प्रकार के विविध व्यंजनों का महाभोग लगाया गया।जजमान के पांच जोड़ों सुनीता बसंत अग्रवाल, प्रीति विजय अग्रवाल, अर्चना गोपाल अग्रवाल, नेहा तरूण संघी, बरखा मोहित अग्रवाल ने प्राण प्रतिष्ठा पूजा में हिस्सा लिया।बाद में मंदिर के गर्भगृह में प्रतिमाओं का तुलसी पत्रों से सहस्त्रार्चन किया गया।
अग्रवाल समाज समिति के प्रवक्ता श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि पूजन उपरांत अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों, बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की महिलाओं व पुरूषों की उपस्थिति में अतिथियों ने मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले दानदाताओं के नामों के शिलालेख का अनावरण किया गया।बाद में नवनिर्मित अग्रसेन भवन में अतिथियों ने महाराज श्री अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण कर मंचीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया।देर शाम तक हवन पूजन व अन्य कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की महिलाओं-पुरूषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.